उन्नाव, जुलाई 16 -- चकलवंशी, संवाददाता। पीड़िता ने माखी पुलिस में तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ भूमि पर कब्जा करने व मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के किशोरीखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले मुलूक राज की पत्नी शिव देवी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि माखी थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार गांव स्थित गाटा संख्या 1397, 1398 व 1360 संक्रमणीय भूमिधर अभिलेख में उसके नाम पर दर्ज है। जिस पर 14 जुलाई को ऐरा भदियार गांव निवासी पप्पू सिंह उर्फ राम भजन व सुनील पुत्रगण वीरपाल अवैध रूप से उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने लगे। जानकारी मिली तब वह मौके पर पहुंची और मना किया। तो गाली-गलौज करने लगे। पुलिस को सूचना दी। जिस पर दोनों दोबारा दिखाई देने ...