उन्नाव, सितम्बर 20 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र भेज कर अपने साथ हुए दुष्कर्म की जांच करवा केस दर्ज करने की मांग उठाई है। मामले में समझौता करने में शामिल पूर्व इंदामऊ चौकी प्रभारी व सिपाही पर भी केस लिखाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी एक युवक से जुलाई 2019 में बहला कर मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा। तब उसकी आयु 17 साल की थी। पेट में गर्भ आ जाने पर उसने गुड़गांव ले जाकर अबॉर्शन करवाया। फिर कुछ दिन बाद दो बार जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करवाया। युवक ने अपने साथी से भी दुष्कर्म को मजबूर किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी दोनों युवक से किया गया। ...