कौशाम्बी, जून 15 -- लोंहदा कांड को लेकर सियासी उबाल थमता नजर नहीं आ रहा। रविवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री संजीव पाल और अनिल पाल की अगुवाई में कार्यकर्ता गांव पहुंचे। दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री संजीव पाल ने कहा कि दबाव में आकर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। पीड़िता के आरोपों को नकार दिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी की जमानत निरस्त होनी चाहिए। साथ ही प्रधान के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त कराई जाए। आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह सब हो रहा है। पूरे मामले की उच्चस्तरीय कमेटी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस मौके पर दिनेश पाल, ओंकार कुमार, सुजीत पाल आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...