हमीरपुर, जनवरी 16 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया। किशोरी के शनिवार को अदालत में बयान कराए जाने की संभावना है। उधर, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी के पुलिस ने कानपुर से वीडियो कॉल के जरिए में अदालत में बयान कराए। उधर, सारा दिन अफवाहों का बाजार गरम रहा। गुरुवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी अबान उर्फ अफ्फान खान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पीएचसी से उसे सदर अस्पताल और फिर वहां से कानपुर रेफर किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए अबान के कोर्ट में पेशी कराई। उधर, पुलिस ने पीड़िता का शुक्रवार को डॉक्टरी परीक्षण कराया। शनिवार को पुलिस अदालत में पीड़िता का बयान करा सकती है। पीड़िता के बयान के बाद हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी के पि...