मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के दीवानी कचहरी परिसर में शुक्रवार की दोपहर एक पीड़िता का बयान दर्ज कराने आए दरोगा की अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई। पुलिस के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी विवेक जावला ने अधिवक्ताओं से वार्ता कर मामले को शांत कराया। इससे लगभग एक घंटे बाद पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा सका। जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था। इसी मामले में एक पक्ष ने दूसरे पर छेड़खानी का भी मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमें एक अधिवक्ता भी नामजद हैं। जिगना थाने के विवेचक दरोगा पीड़िता का बयान दर्ज कराने न्यायालय लेकर पहुंचे। यहां दोनों पक्ष मौजूद थे। मुकदमे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। पुलिस ने बीच बच...