खगडि़या, जुलाई 31 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि राज्य स्तरीय रेड रेबिन क्विज प्रतियोगिता में पीहू व जेमसेन ने तीसरा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की नौवीं की छात्रा पीहू कुमारी व जेमसेन विटोरी ने सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही बिहार राज एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक डॉ अनुपमा सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इनदोनों छात्र-छात्रा ने प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर राज्य स्तर पर परचम लहराया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, शिक्षक राज कमल, तारानंद यादव, सूरत यादव,रेणु कुमारी,आलोक कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स, किशोर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य खत...