हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। काठगोदाम की 14 वर्षीय मुक्केबाज पीहू आर्या ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 42 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित हुई थी। पीहू के पिता दीपक कुमार रोडवेज में परिचालक हैं और माता आरती गृहणी हैं। गुरु तेग बहादुर स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा पीहू को उनके कोच गौरव भंडारी चंद्रयाल एकेडमी में प्रशिक्षण देते हैं। स्वर्ण पदक जीतने के बाद मंगलवार को पीहू के घर और उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो में उनका सम्मान किया गया। इस दौरान सहायक महाप्रबंधक काठगोदाम गणेश चंद पंत, सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी संजय पांडे, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन कमल पपनै, क्षेत्रीय अध्यक्ष आंनद बिष्ट, केंद्र प्रभारी मनोहर रावत, कैलाश कांडपाल, अ...