संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। पीस पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आजम चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप धारा 143(3)के अंतर्गत मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण देने की मांग की। ज्ञापन में मुस्लिमों को उनके हक दिलाने की मांग की गयी है। पत्र में कहा गया है कि ब्रिटिश शासन काल मे 1936 तक और स्वतंत्रता के बाद भी अनुसूचित जातियों में सभी धर्मों के लोगों को शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त था। परन्तु भारत सरकार द्वारा 10 अगस्त 1950 से आरक्षण जारी रखते हुए इसमें हिन्दू शब्द जोड़ दिया गया। जो ब्रिटिश शासनकाल में नहीं था। यह मुस्लिम समुदाय के साथ एक बड़ा संवैधानिक अन्याय था। बाद में 1956 में सिख धर्म और 1990 में बौद्ध धर्...