संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। पीस पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव मो. आजम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर एसआईआर की समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि तमाम लोगों के पिछली वोटर लिस्ट से नाम गायब हैं। जबकि वर्तमान लिस्ट में उनके नाम जुड़े हुए हैं। जिनकी जांचकर उन्हें पुनः वोटर लिस्ट में जोड़ा जाये। जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि जिले के देवरिया नासिर में 2003 की मतदाता सूची से तमाम वोटरों के नाम गायब हैं। जबकि वर्तमान 2025 की वोटर लिस्ट में उनके नाम जुड़े हुए हैं। ऐसे में तमाम मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होने के खतरे से सशंकित हैं। जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 का स्पष्ट उलंघन है। उक्त गांव की प्रमाणित वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्हो...