संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब सर्जन का जन संपर्क दौरा गुरुवार को देर शाम समाप्त हुआ। इस दौरान पीस पार्टी के प्रति उत्साह व युवाओं में काफी जोश देखा गया। डा. मोहम्मद अय्यूब ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि संविधान ने कमज़ोर, शोषित और पीड़ित समाज के हक़ के लिये जो आरक्षण की व्यवस्था की है। उसमें हमारे समाज का भी हक़ है। जो हमें मिलना चाहिये। इसी की लड़ाई पार्टी हम लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बदहाली के लिये भी स्वयं हम ही ज़िम्मेदार है। हम सभी को मिल जुलकर संघर्ष करने के साथ ही खुद अपनों पर भरोसा कर हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महसचिव अफ़रोज़ बदल, जिला अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा) पंचराम चौहान, यासिर निजाम, विधानसभा अध्यक...