औरैया, दिसम्बर 5 -- अछल्दा थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा सर्दियों में बढ़ती चोरियों की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि सर्द मौसम में लोग प्राय: घरों के भीतर गहरी नींद में सो जाते हैं, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस गश्त के साथ-साथ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के चौकीदारों और स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। शादी-विवाह के आयोजनों में डीजे की आवाज नियंत्रित रखने की भी हिदायत दी गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कि...