लखनऊ, फरवरी 24 -- पीजीआई कोतवाली परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि व होली जैसे त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्मगुरु और क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए। सभी से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की। पीजीआई कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने आए हुए सभी धर्म गुरुओं, सभासदो, व्यापारियों व अन्य लोगों से वार्ता कर सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इस्पेक्टर ने उपस्थित स्थानीय लोगों से पूछा कि यदि उनके क्षेत्र में किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो उसके बारे में वह जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...