महोबा, जून 21 -- कुलपहाड़, संवाददाता। पीस कमेटी की बैठक में आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने पर जोर दिया गया। एसडीएम ने कहा कि पर्वो पर कोई नई परंपरा शुरु न की जाए। शुक्रवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम अनुराग प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में लोगों ने मोहर्रम पर्व को लेकर साफ सफाई की मांग के साथ बेहतर जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति की मांग उठाई। एसडीएम ने कहा कि ताजिया परंपरागत मार्ग से ही निकाले जाएंगे। ताजिया का रूट परिवर्तित नहीं होगा। सीओ अरुण कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। शराब का नशा कर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि आस पार कोई संदिग्ध गतिविधि की भनक लगने पर पुलिस को सूचना दी जाए जिससे समय से पुलिस कार्रवाई कर सके। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद्र ...