जमशेदपुर, अगस्त 24 -- पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के जिला में अनुपालन को लेकर समीक्षा बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों के कार्य संचालन, नियमों के अनुपालन और लंबित आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नई मशीन बाय-बैक इंस्टॉलेशन, नए पंजीकरण, डॉक्टरों के नाम जोड़ने, केन्द्रों के स्थान परिवर्तन, लंबित आवेदनों के निष्पादन आदि पर विचार किया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने और जिन केन्द्रों ने नवीकरण या नये पंजीकरण के लिए आवेदन किया है, उनका सत्यापन शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट का मुख्य उद्देश्य लिंग चयन और भ्रूण लिंग जांच जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना...