जामताड़ा, जुलाई 10 -- पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की डीसी ने बैठक, दिए निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी सह जिला समुचित प्राधिकारी, पीसी एंड पीएनडीटी रवि आनंद की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में ऊषा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सामने अल्ट्रासाउंड क्लीनिक खोलने के लिए दिए आवेदन पर विमर्श कर नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा निबंधन मद में प्राप्त राशि से आईईसी कार्य को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ हीं कहा गया कि बस स्टैंड, सीएचसी कैंपस, भीड़ भाड़ वाले स्थल में, रेलवे स्टेशन के पास, गांधी मैदान, सभी प...