साहिबगंज, फरवरी 19 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को प्री कॉनस्पेशन एंड प्री नेटल डाइग्नोस्टिक टेकनिक्स (पीसी एंड पीएनडीटी)की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा । आम जनता को इसके प्रति जागरुक किया जाएगा। बैठक डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालीया, डीपीएम हीना सिंह अरोड़ा, डीएमएफटी फैलो समेत अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...