समस्तीपुर, जून 17 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी समाजसेवी राम नरेश झा ने पंचायत में पीसीसी ढ़लाई में अनियमितता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। बताया है कि तीनवटिया से लेकर अच्छे महतो के घर तक पंचायत से पीसीसी ढ़लाई में कहीं एक इंच तो कहीं ढेड़ इंच ढ़लाई किया जा रहा है। कार्य में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में पंचायत सचिव अभिकर्ता से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...