मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 38 मकससपुर में 24 लाख की लागत से पीसीसी सड़क व नाला निर्माण की 4 योजनाओं का कार्य आरंभ होने से पूर्व शुक्रवार को नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने स्थल निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम के सहायक अभियंता बदरूज्जमा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी और संवेदक के अलावा ग्रामीण मौजूद थे। नगर आयुक्त ने स्थल निरीक्षण के पश्चात संवेदक को शनिवार से पीसीसी सड़क और नाला निर्माण कार्य आरंभ करने का निर्देश संवेदक को दिया। संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान भी कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। गुणवत्ताविहीन कार्य पाए जाने पर बिल भुगतान रोक दिया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि वार्ड नंबर 38 मकससपुर में अशोक मंडल के घर से...