खगडि़या, अप्रैल 12 -- खगड़िया। नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर लगातार विकास के क ार्य किए जा रहे हैं। यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। यह बातें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर नप सभापति अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि अब पीसीसी सड़क के बनने से आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर लोगों द्वारा किए गए मांग के बाद उनलोगों के समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क की स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य कराया गया। सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास के किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यको लेकर वे लगातार स्वयं योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी ...