खगडि़या, जुलाई 16 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत चौथम पंचायत के नवादा गांव में पूर्व से बनी एक मुख्य पीसीसी सड़क पर इन दिनों बिना स्टीमेट बनाए ही पीसीसी पर दो फीट मिट्टी की भराई कर ईट सोलिंग की जा रही है। मामले में ग्रामीणों ने डीएम सहित बीडीओ, बीपीआरओ एवं सीओ को आवेदन देकर इसे रोकने की मांग किया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि गांव की मुख्य सड़क जो ठीक ठाक अवस्था में थी। उसी सड़क पर इन दिनों अवैधानिक रूप से पीसीसी पर मिट्टी भरकर ईट सोलिंग की जा रही है। बताया जाता है कि वहां ना तो योजना को लेकर शिलापट्ट लगाया गया है और ना ही कोई सूचना दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सड़क पर मिट्टी भराई कर देने से इस बरसात के मौसम में आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों को दिए आवेदन में कृ...