लातेहार, दिसम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में लघु सिंचाई विभाग से पीसीसी सड़क के निर्माण की जांच करने की मांग सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उन्होने कहा कि पीसीसी सड़क पर पानी का पटवन भी ठीक ढंग से नही कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के बाद एक - दो बार ही जैसे - तैसे पानी का पटवन किया जा रहा है। पंचमुखी मंदिर गेट से लेकर दुर्गा मंडप मोड़ बाजार तक पीसीसी सड़क निर्माण में ज्यादा अनियमितता बरती गई है। सड़क पर कई जगह छोटे - छोटे गड्ढे दिख रहे हैं। उसे छिपाने के लिए पूरी सड़क पर बालू बिछा दिया गया है। सड़क पर बिछाए बालू से बाइक चालको का संतुलन भी बिगड़ जा रहा है। हमेशा बाइक दुर्घटना का भय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...