खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता हर गांव हर टोला में पक्की सड़क हो। जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। यह बातें विधान पार्षद (एमएलसी) अनामिका सिंह पटेल ने मंगलवार को सदर प्रखंड के भदास में 12 लाख 89 हजार छह सौ की लागत से पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से लगातार विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे में लगातार विकास की योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है। यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। श्री मति पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे हर व्यक्ति को सुविधा मिल सके। पीसीसी सड़क बनने से लोग फर्राटा भरक र अपने गंत्व्य...