सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस क्लियरेंस सार्टिफिकेट (पीसीसी की सुविधा शुरू होते ही सहरसा में भी पासपोर्ट बनवाने की संख्या बढ़ने लगी है। 24 जनवरी 19 से संचालित पासपोर्ट ऑफिस में हर वर्ष आवेदकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। जानकारी अनुसार वर्ष 23 में 4086 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। वहीं वर्ष 24 में 4169 एवं 21 नवंबर तक 4151 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं। पासपोर्ट बनवाने के बाद वीजा के लिए पीसीसी की जरूरत होती है। जिसमें पुलिस क्लियरेंस सार्टिफिकेट पीसीसी जरुरी है। 24 जनवरी 19 से बड़ी डाक घर में संचालित पासपोर्ट कार्यालय में पहले पीसीसी की सुविधा नहीं रहने से वीजा बनवाने वाले को पीसीसी के लिए सुपौल या फिर पटना जाना पड़ता था। लेकिन अब पीसीसी सुविधा मिलने से लोगों को काफी सुविधा मिलने लगी है। पा...