बदायूं, अप्रैल 24 -- उपेक्षा से आहत होकर दातागंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कांग्रेस नेतृत्व और प्रभारियों ने दातागंज विधानसभा की अनदेखी की है। इससे कार्यकर्ता लगातार नाराज थे। कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया गया है। कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में एक सिपाही के रूप में कार्य कर रहे थे, विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अनदेखी कर एक गैर जनपद के निवासी को पार्टी का जिलाध्यक्ष बना दिया। इस्तीफा देने वालों में रामपाल शाक्य,मोहम्मद इशहाक,अजहर हुसैन, छोटे लाल भुजवल, एजाज खां, कय्यूम कादरी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...