गोड्डा, नवम्बर 7 -- सुन्दरपहाड़ी, प्रतिनिधि। सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़ा सिंदरी में संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क बनाया गया परंतु दोनों तरफ मिट्टी से समतलीकरण नहीं करने से राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है।मालूम हो कि सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम बड़ा सिंदरी से तीलेपाड़ा ग्राम तक 4500 किलो मीटर तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत सड़क बनाया गया है जिसमें यह बड़ा सिंदरी ग्राम में पीसीसी किया गया लेकिन पीसीसी सड़क के दोनों तरफ मिट्टी नहीं भरा जाने से खासकर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है तथा इस मार्ग में सफर करने वाले लोग डर डर के आना जाना करने के लिए मजबुर है।हालांकि बड़ा सिंदरी ग्राम के मिडिल स्कूल से तीलेपाड़ा ग्राम तक पिच सड़क बनाया गया है जिसका निर्माण अवधि करीब छह माह के आस पास हुआ है और सड़क कई जग...