मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता सुजावलपुर चौक से ढोली स्टेशन निमतल्ला चौक तक जानेवाली निर्माणाधीन पीसीसी सड़क बनने के 20 दिन बाद उखड़ने लगी है। इससे स्थानीय लोग और व्यवसायियों में आक्रोश है। ग्रामीण मनोज कुमार, मो. मोकीम, शंकर शरण, संजय पासवान आदि ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में घटिया निर्माण के विरोध में हंगामा किया था। शिकायत पर जेई व एसडीओ ने जांच की थी। ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया था। इधर, ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में पीसीसी सड़क पर सीमेंट का घोल छिड़का जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के बाद योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ गणेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...