कटिहार, अक्टूबर 13 -- मनिहारी नि स नारायणपुर पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत एक पीसीसी सड़क ढ़लाई कार्य शुरू होते ही ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौर गई। यह सड़क वर्षो से कच्ची होने के कारण लोगो को बरसात के दिनो आवागमन करने मे काफी कठिनाई होती थी । कार्य स्थल पर एलईओ वन के कनीय अभियंता धनिक लाल सिंह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश का पालन करते हुए पीसीसी ढ़लाई कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य मे गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। जेई ने कहा की मनिहारी मे कई योजना एलईओ वन के अधीन किया जा रहा है। कार्य से संबंधित संवेदको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...