सहरसा, अगस्त 29 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सरोजा पंचायत के धर्मों चौक से सरोजा होते हुए करूआ गांव तक बन रही करीब 5 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता सामने आने बाद विभाग हड़कत में आया। बुधवार को ढलाई शुरू होते ही कुछ ही घंटों में सड़क पर दर्जनों जगह दरारें उभर आईं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को स्थल पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार यादव, कनीय अभियंता प्रभा कुमारी ने तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया। अब जांच होगी। ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया कुमारी चित्रा सिंह और मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह से सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की। उनका कहना है कि यह सड़क कई गांवों के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में बार-बार निर्माण की नौबत नहीं आनी चाह...