लातेहार, मई 20 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के अंबाकोठी में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जाने की शिकायत मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है। लाल पेटी ईंट बिछाकर ढलाई किया गया है ,कई जगह पर तो टुकड़ा ईंटों को लगा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोलिंग करने के पूर्व बालू या अन्य सामग्री नहीं डाली गई , पूर्व में ढलाई की गई सड़क में बिना सोलिंग किए मिट्टी पर ही ईट बिछाकर ढलाई कर दिया गया है। ईट भी गलत तारीके से बिछाया गया था। इसके अलावा बालू से लेबलिंग भी नहीं किया गया था, स्थानीय लोगों ने कहा कि शिकायत और हो हंगामा के बाद मुंशी द्वारा कार्य में सुधार किया गया था,परन्तु मामला शान्त होने के बाद दोबारा कार्य में लाल पेटी ईंट बिछाकर ढलाई किया जा रहा है। बता दें कि लाखों की लागत से प्रदीप अग्रवाल क...