सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को मेयर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई प्रमुख निर्णय लिए गए। बैठक में नगर आयुक्त डॉ.गजेन्द्र प्रसाद सिंह, उपमेयर आशुतोष कुमार सहित समिति के सदस्य व पार्षद सदस्थ्य मौजूदथे। नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में कुल 9 प्रमुख एजेंडों पर विमर्श होना था, जिनमें पूर्व की निविदाओं के क्रियान्वयन, शहर में पब्लिक टॉयलेट एवं पिंक टॉयलेट निर्माण, नाला सर्वे एवं कंटूर मैपिंग, सड़क-नाला निर्माण और सफाई व्यवस्था के सुधार से जुड़े प्रस्ताव शामिल थे। टुकरा एवं राविश गिरने वाले स्थानों पर पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का निर्णय: बैठक में वर्ष 2025 में जिन स्थानों पर सड़क या नाला धंस गया है, व...