कटिहार, नवम्बर 14 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के जाताहार गांव में बनी पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण सड़क का हिस्सा खोखला हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के नीचे की मिट्टी कटने से यह किसी भी समय धंस सकती है। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। स्थानीय पूर्व मुखिया मोहम्मद ईनामुल हक, सनमोहम्मद, मोहम्मद असराफुल, ने बताया कि इसी पंचायत के निवर्तमान विधायक और मुखिया हैं तथा एक किलोमीटर की दूरी पर विधायक का घर हैं l और सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया उसके बावजूद सड़क की ये स्थिति हैं। यह सड़क मोहल्ले के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग हैं। और प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस रास्ते से गुजरते हैं। लेकिन अब सड़क के नीचे खाली जगह बन जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया हैं। स्थानीय लोगों ने दुर्घ...