घाटशिला, अगस्त 10 -- मुसाबनी । मुसाबनी प्रखंड के अंतरराज्यीय बस पड़ाव से न्यू कॉलोनी, सुंदरनगर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, यह पीसीसी सड़क है जो बिल्कुल जर्जर एवं दयनीय स्थिति में है। इस पर बाइक लेकर चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जबकि इस सड़क से होकर रोज सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं, राहगीरों का कहना है कि वर्षों से यह सड़क इसी तरह जर्जर स्थिति में है, परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस जर्जर सड़क की ओर नहीं जाता, जैसे इस सड़क पर कोई चलता ही ना हो। परंतु यह सड़क लोगों के लिए परेशानी के साथ ही जानलेवा भी बनी हुई है। कई लोग बरसात के मौसम में और रात के समय गड्ढा में पानी भरने के कारण आनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े हैं, जिसके कारण उन्हें गंभ...