गोड्डा, अगस्त 31 -- बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कदमा गांव से सुंदर नदी पुल तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन कौशल विकास मंत्री तथा गोड्डा विधानसभा के विधायक संजय प्रसाद यादव उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर इस बहुप्रतीक्षित सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान संजय प्रसाद यादव ने कहा की हमारा संकल्प है की गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी जिससे ग्रामीणों के लिए आवागमन में आसान हो सके और रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की पहुंच भी पहले से बेहतर हो सके। उन्होंने कहा की ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की मांग किया गया था। बरसात के दिनों ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इस सड़क बन जाने से लोगों को पथ...