बांका, जुलाई 15 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि एक तरह सरकार ग्रामीण इलाकों को पहुंच पथ से जोडने के लिए सडकों का निर्माण करा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में बनी सडक को काट कर अतिक्रमणकारियों द्वारा दिवाल खडी की जा रही है। ये मामला बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चिहार गांव का है जहां अतिक्रमणकारियों ने बेखौफ होकर पीसीसी सडक को काट कर दिवाल खडी करने के लिए नींव डाल दी है। हालांकि, ग्रामिणों की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को कोई आवेदन नहीं दी गई है। लेकिन सडक को काट देने से लोगों की परेशानी बढ गई है। इससे राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में बाराहाट अंचल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सडक को काट कर दिवाल खडी करने की कोई भी शिकायत अब तक नहीं मिली है। मामले की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।...