साहिबगंज, अगस्त 3 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पटलोहरा गांव में आरईओ विभाग से बन रही पटलोहरा से बड़ा विशनपुर तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने पीसीसी ढ़लाई में अनियमियता बरतने की शिकायत की है। संवेदक की ओर से पटलोहरा में जो पीसीसी कराया गया है वह अभी से उखड़ने लगा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। पटलोहरा के ग्रामीणों ने पीसीसी उखाड़ कर फिर से इसे बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस संबंध में आरईओ के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि शनिवार को पीसीसी ढलाई करायी गयी है। बोरियो हाट होने के कारण टेम्पू आदि चलने से पीसीसी को नुकसान हुआ है। रविवार को फिर पीसीसी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...