औरंगाबाद, मई 20 -- दाउदनगर नगर परिषद के हमदर्द दवाखाना के पास से श्री राम मंदिर तक वाले भाग में पीसीसी रोड के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सत्संग नगर गली के पास काम को रुकवा दिया था। एसडीओ के आदेश पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने मंगलवार की दोपहर जांच की। जांच में नगर परिषद जेई सूर्यकांत कुमार उपस्थित रहे। पदाधिकारी को प्राक्कलन की जानकारी दी। कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता सही नहीं होने पर लोगों के द्वारा रोष प्रकट करते प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद बीडीओ जफर ईमाम व जेई बलजीत कुमार पहुंचे और लोगों की शिकायतों को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आठ इंच के बजाय मात्र करीब तीन इंच ढलाई हो रही थी। एक बोरा सीमेंट के साथ डेढ़ बोरा बालू और तीन ब...