हाजीपुर, जनवरी 20 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाने की पुलिस ने बीते सोमवार को मोहनपुर पंचायत से पीसीसी रोड के किनारे लगी हुई एक लावारिस सीएनजी ऑटो को जप्त कर थाने पर लाया। पुलिस ने ऑटो में लगा नंबर को जांच की तो गलत नंबर बताया जाता है। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मोहनपुर पंचायत पीसीसी रोड से लावारिस अवस्था में एक सीएनजी ऑटो को जप्त कर थाने पर लाया गया है। ऑटो में लगा हुआ नंबर प्लेट गलत है। जब चेचिस नंबर को जांच पड़ताल किया तो पता चला पटना जिला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के सुरेश मलिक सीएनजी ऑटो बताया जाता है। वहीं वाहन मालिक ने अज्ञात चोरों द्वारा सीएनजी ऑटो चोरी होने की एफआईआर फुलवारी शरीफ थाने में कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...