चतरा, जुलाई 16 -- कुंदा, प्रतिनिधि। नवादा पंचायत के सिंदरी गांव में सरजू गंझू के घर से करीमन भारती के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। बीडीओ ने सड़क का निरीक्षण कर पीसीसी पथ निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसे दौरान उन्होंने सड़क की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार लाने की बात कही। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने कहा कि पीसीसी पथ निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और उनकी परेशानियां दूर होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...