रामगढ़, जुलाई 2 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सीरू गांव के दर्जनों महिला-पुरुष मंगलवार को जिला समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान पीसीसी पथ निर्माण को लेकर रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और उप विकास आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2012 में मनरेगा योजना के तहत ढकनू ओहदार के घर से ओहदारी बारी तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण किया गया था, जो वर्तमान में गड्ढों व कीचड़ में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि इसी मार्ग से श्मशान घाट तथा पत्थर खदान जाने के लिए मुख्य मार्ग है। जिसमें आधा पीसीसी हो चुका है, ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि अधूरे पथ का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें सुगम यातायात व आवागमन की सुविधा मिल सके। बता दें कि इसी मार्ग का निरीक्षण करने उपायुक्त शनिवार को पहुंचे हुए थे। मौके पर रोविन...