लातेहार, दिसम्बर 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने जल संसाधन विभाग लातेहार के तहत टेंडर से होने वाले दो पीसीसी पथ निर्माण कार्य की रविवार को आधारशिला रखी। इनमें 45 लाख रु की लागत से केचकी ग्राम में पीडब्ल्यूडी रोड कुटी टोला मोड़ से रेलवे स्टेशन तक तथा 29 लाख रु की लागत से लात ग्राम में गोरा सिंह के घर से खैराही टोला आंगनबाड़ी केंद्र तक पीसीसी पथ निर्माण शामिल है। मौके पर विधायक ने कहा कि जनहित के कार्यों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है।पथ-निर्माण कार्य पूरा से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। वहीं मौजूद संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।इस दौरान केचकी ग्राम प्रधान विजयमल सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह,कांग्रेस के नसीम अंसारी, तेतर यादव,अनिल सिंह,प्रिंस गुप्ता, समशूल अंसारी, बुद्धदेव सि...