चक्रधरपुर, अप्रैल 30 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव में विधायक निधि से बनने वाली सड़क पर अनियमितता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां निर्माणाधीन सड़क में नदी के गोल-गोल पत्थरों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस संबंध में योजना के अभियंता बसंत कुजूर ने बताया कि सड़क के निर्माण में बेस्कोस बिछाने का प्रावधान है। नदी के पत्थरों का इस्तेमाल नहीं करना है। कहा कि वे इसकी पड़ताल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...