बगहा, अगस्त 19 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा बाजार में पीसीसी निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सोमवार को निर्माण स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। हालांकि इस दौरान बारिश भी हुई, तब भी विधायक डटे रहे।धरने पर बैठने से पहले विधायक के नेतृत्व में अनियमितता के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।जानकारी के अनुसार पीसीसी निर्माण में अनियमितता की शिकायत लोगों ने विधायक से की। इस पर विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। अधिकारियों ने निर्माण रोकने का आदेश दिया पर संवेदक ने काम नहीं रोका। इस पर विधायक धरने पर बैठ गए। वे अधीक्षण अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे। तब तक मेरा धरना जारी रहेगा। विधायक ने बताया कि उन्होंने 5.20 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दिलाई थी। इस पर साढ़े तीन करोड़ ख...