गिरडीह, जून 2 -- देवरी। देवरी के जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा, जमडीहा पंचायत की मुखिया अनिता वर्मा व पूर्व जिप सदस्य गीता हाजरा ने रविवार की शाम नारियल फोड़कर परवतुडीह-टकाबाद कच्ची सड़क में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बताया जाता है कि करीब 1000 फीट लंबी कच्ची सड़क में पीसीसी रोड बन जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा ने बताया कि देवरी-नेकपुरा रोड में परवतुडीह-टकाबाद मोड़ से लेकर जमडीहा स्थित पंचायत सचिवालय भवन तक कच्ची सड़क में बड़े बड़े गड्ढे उभर आये हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को इस सड़क पर आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला परिषद की 15वीं वित्त मद की राशि से यहां पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की सवीकृति दिलायी। कहा ...