जहानाबाद, जुलाई 22 -- पुलिया ध्वस्त होने से दो गांव के लोगों को बढ़ी परेशानी मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बेला गांव के निकट नहर में बना पीसीसी पुलिया अचानक जमीन पर बैठ गया। नहर फल्गु नदी से निकलती है। लोगों ने बताया कि लगातार पानी का तेज बहाव के कारण दबाव से पुलिया का एक कर पूरी तरह बैठ गया है। पुलिया का निर्माण पूरी तरह कंक्रीट से करीब 5 वर्ष पूर्व किया गया था। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बेला और भगवानपुर गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। लोग किसी तरह पैदल पर हो जा रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों का जाना गांव में मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि इस समय खेती का काम चल रहा है इस समय ट्रैक्टर पर करना जरूरी है। नहर के पर खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर नहीं जा पा रहा है। वही लोगों को बाजार से सामान आदि लाने में भी परेशानी हो रही है। गांव स...