सासाराम, सितम्बर 6 -- करगहर,। प्रखंड क्षेत्र के शिवन गांव में शनिवार को सड़क पीसीसी ढ़लाई कार्य में अनियमितता देख भड़के ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया तथा स्थल पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण विनय कुमार, सुनील कुमार, मंटू कुमार, अरुण उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कंचन सिंह, दीपक सिंह, राकेश सिंह आदि ने बताया कि शिवन गांव में बलिराम ओझा के घर से महुआ के पेड़ तक 500 फीट पीसीसी ढ़लाई कार्य किया जा रहा है। स्थल पर योजना का बिना बोर्ड लगाए संवेदक द्वारा ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है। यह योजना जिला परिषद मद से किया जा रहा है। जिसमें योजना की राशि व कार्य की दूरी छिपाने के लिए स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ढ़लाई कार्य में व्यापक अनियमितता की जा रही है। मिट्टी की कच्ची सड़क पर बिना बालू ब...