कटिहार, जुलाई 22 -- मनिहारी नि स उत्तरी कांटाकोश पंचायत के मुजवरटाल गांव मे मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत पीसीसी ढ़लाई कार्य शुरू होने से ग्रामीणो ने खुशी जाहिर किया है। सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता कालेश्वर प्रसाद ने पीसीसी ढ़लाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुजवर पीएमजीएसवाई सड़क से मुजवरटाल गांव तक लगभग पांच सौ मीटर पीसीसी ढ़लाई कार्य किया जा रहा है। सहायक अभियंता ने कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक के कर्मियो को सख्त हिदायत देते हुए कहा की कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया की संवेदक द्वारा पीसीसी ढ़लाई मे किसी भी प्रकार का कमी दिखाई दे तो सूचना अवश्य दें कारवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...