मधुबनी, जुलाई 5 -- खजौली,निज प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली-बैरबन्ना के हरिशबाड़ा गांव के मुख्य सड़क सियालाल यादव घर से वैरवाना गांव स्थित मुख्य सड़क दुखी महतो घर तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामिणों ने शुक्रवार को विभाग एवं संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण 620 मीटर लम्बाई तक किया जाना है। गुणवत्ता मेटेरिलय नही देने एवं तय मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण उग्र हो गये। कन्हौली पंचायत के भूत पूर्व मुखिया नीलम देवी ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप 5 इंज ढलाई के बदले सिफ साढ़े तीन से 4 इंज ढलाई करने एवं काली पाकुड़ ब्लास्टर गिट्टी के बदले लोकल उजला गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। भूतपूर्व मुखिया नीलम देवी ने सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने को लेकर ग्रामीणों...