अयोध्या, दिसम्बर 2 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या धाम एवं कैंट स्टेशनों का निरीक्षण प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने दोनों स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरचनात्मक व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया। अयोध्या धाम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, टिकटिंग व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन की तैयारी, होल्डिंग एरिया, कैटरिंग स्टॉल एवं अन्य यात्री सुविधाओं को देखकर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर एवं एयर कंकॉर्स का भी अवलोकन किया तथा वहां स्थापित मॉनिटरिंग, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण प्रणालियों की कार्यप्रणाली को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थ...