महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाइफ (पीसीसीएफ) अनुराधा विमुरे ने मधवलियां रेंज में निर्माणाधीन लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर हॉस्पिटल, कोरेंटाइन सेंटर, आवास और पोस्टमार्टम हाउस आदि का कार्य चल रहा है। अभी दूसरे फेज का कार्य हो रहा है और तीसरे फेज का कार्य बाकी है। इस पर उन्होंने जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने वनटांगिया 24 नर्सरी में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना। इस मौके पर चीफ कंजर्वेटर पूर्वी वृत्त गोंडा एपी सिन्हा, डीएफओ राजेंद्र निरंजन, एसडीओ सदर अनुराग तिवारी, रेंजर निचलौल सुनील राव, रेंजर मधवलिया अजीत कुमार, डिप्टी रेंजर अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...