प्रयागराज, सितम्बर 20 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में रैगिंग की शिकायत पर हड़कंप मच गया। एंटी-रैगिंग पोर्टल पर चार शिकायतें दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की। शिकायतों में फर्स्ट ईयर के बीए छात्रों ने आरोप लगाया कि सेकंड और थर्ड ईयर के सीनियर्स उन्हें देर रात बुलाकर गाली-गलौज करने के लिए मजबूर करते हैं। यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षाकर्मियों और कर्नलगंज पुलिस के साथ शुक्रवार की मध्यरात्रि हॉस्टल में छापा मारा। इस दौरान हॉस्टल में आए नए छात्रों से अलग-अलग बयान लिए गए। जांच में 15 छात्रों का नाम सामने आया है, जिनमें से सात छात्रों को नोटिस जारी किया गया। बता दें कि शनिवार की सुबह, विपिन सोनी (कमरा नं. 21), हर्ष दुबे (कमरा नं. 74), अभय कुमार (कमरा नं. 104) और गगन सोनी (कमरा नं. 54) को हॉस्ट...